दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीबीआई कार्यालय के अंदर उनसे आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के लिए कहा गया. ऐसा नहीं करने पर उन पर केस चलते रहेंगे.
दिल्ली के शराब घोटाले में आज यानी 17 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ के बाद सिसोदिया ने कहा कि सारा केस फर्जी है. बीजेपी वाले कहते है घोटाला हुआ है लेकिन कोई घोटाला नहीं हुआ है. 9 घंटे तक पूछताछ के लिए मुझे बुलाया गया. आज मैंने सीबीआई हेडक्वार्टर जाकर देखा कि घोटाला तो कोई है ही नहीं. सब मामला फर्जी है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझ पर आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का दबाव बनाया गया. मुझसे कहा गया कि आप छोड़ दो नहीं तो ये केस ऐसे ही चलते रहेंगे. सीबीआई ने भी जवाब दिया है और आरोपों का खंडन किया है.