Prayagraj: प्रयागराज में मांडा क्षेत्र के मुरलीपुर कस्बे में मेडिकल व टेलीकॉम की दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर मारपीट की. इसके बाद ढाई लाख रुपये लूट लिए. फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ढाई लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. मामला यमुनापार के मांडा इलाके का है. देर रात नकाबपोश बदमाश टेलीकॉम और मेडिकल शॉप में घुसे. फिर उसके मालिक पर तमंचा सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि नकाबपोश बदमाश कौन थे. पुलिस अज्ञात बदमाशों का पता लगा रही है. लूट की इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, बरहाकला ग्राम पंचायत के मुरलीपुर कस्बे में मेडिकल व टेलीकॉम की दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने संचालक की कनपटी पर तमंचा सटाकर मारपीट की. इसके बाद ढाई लाख रुपये लूट लिए. फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.