पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जहां पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. जहां पर 4 लोगों ने मिलकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि, पीड़ित युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था. साथ ही वीडियो क्लिप जारी न करने के लिए ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद पीड़िता ने शर्म लिहाज के चलते आखिरकार आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे बचा लिया गया. इस दौरान पीड़िता ने परिवार वालों की मदद से पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है.