Supreme Court decision on Hijab Ban: हिजाब विवाद पर आज ऐतिहासिक दिन है और कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब बैन पर आज (13 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फैसला सुनाएगा. करीब 11 महीने से जारी हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि कर्नाटक में हिजाब बैन का फैसला सही था या नहीं.
10 दिन की सुनवाई के बाद पीठ ने सुरक्षित रखा था फैसला
24 मार्च को याचिकाकर्ता कर्नाटक हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे थे. कोर्ट में जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में 10 दिनों तक हिजाब विवाद पर जोरदार बहस चली. जिरह के दौरान मुस्लिम पक्ष ने जहां एक ओर हिजाब की तुलना पगड़ी और क्रॉस से की, तो वहीं जस्टिस हेमंत गुप्ता ने इस पर तीखी टिप्पणी की. दस दिन चली सुनवाई के बाद 22 सितंबर को पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया जाना है.