सिसोदिया ने कहा कि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के अस्पतालों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बेड्स की कमी के चलते किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना नहीं किया जाए।
राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों में अब डराना शुरू कर दिया है। हालात के मद्देनजर दिल्ली सरकार अब अलर्ट मोड में आ गई है और राजधानी के सभी अस्पतालों से 10-15 फीसदी बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की कम संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों से डेंगू के रोगियों को भर्ती करने के लिए खाली बेड्स का उपयोग करने के लिए कहा है। सिसोदिया ने कहा कि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के अस्पतालों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बेड्स की कमी के चलते किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना नहीं किया जाए।