दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे गुजरात में बदलाव की आंधी चल रही है. छह महीने के अंदर ही पूरा गुजरात खड़ा हो गया है और अब बदलाव मांग रहा है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ आज गुजरात के वलसाड और सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे गुजरात में बदलाव की आंधी चल रही है. छह महीने में ही पूरा गुजरात खड़ा हो गया है और अब बदलाव मांग रहा है. ऊपर वाला आसमान से झाड़ू चला रहा है और अब इनका अहंकार तोड़ना है. इन्होंने तड़पा-तड़पा कर गुजरात की जनता को मारा है. हमें एक बार मौका देकर देखो, आप खुशी के साथ अपना जीवन यापन करेंगे