ED Raids: इस मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत आठ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। एफआईआर में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिनमें सिर्फ पेरनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।
ED Raids: दिल्ली शराब घोटाले में ED का शिकंजा कसता ही जा रहा है। ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह दिल्ली समेत तीन राज्यों में छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, ED दिल्ली के अलावा पंजाब और हैदराबाद के विभिन्न 35 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है।