गुजरात में अहमदाबाद के समृद्ध इलाक़ों में से एक माने जाने वाले सिंधु भवन में नवरात्रि के मौक़े पर गरबा खेलते हुए एक मुस्लिम युवक के साथ मार पीट हुई और उसे गरबा की जगह से तुरंत निकल जाने को कहा गया.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और इसके बाद अहमदाबाद की सरखेज पुलिस स्टेशन ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है. हमले का वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम युवक पर हमले का आरोप कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर है.
सरखेज पुलिस थाने के पीएसओ भरत पटेल ने मामले के संवेदनशील होने के कारण अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने इतना ही बताया कि सिंधु भवन रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिटाई की घटना हुई है, इस मामले में आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुँचाना), आईपीसी की धारा 143 (गैरक़ानूनी ढंग से भीड़ का एकत्रित होना), धारा 147 (दंगा) और धारा 294 बी (दो धर्मों के बीच दुश्मनी के लिए माहौल बिगाड़ने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.