नपद कौशाम्बी के थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में स्थित विन्ध इंटर कालेज में बीती रात को चोरों ने बोला धाबा लेकिन कुछ न मिलने पर हाईस्कूल और इंटर के छात्रों की मार्कसीट और जरूरी कागजात को फाड़कर पूरे कमरे में फैला दिया।
*अब सवाल ये है, कि क्या चोर चोरी करने आये थे या कोई जो केवल कागजात को खराब करने के लिए आये थे*