पूरामुफ्ती के तालाब तिवारी पेट्रोल पंप के पीछे बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर सल्लाहपुर चौकी प्रभारी ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके से प्रभारी संजय सिंह परिहार ने चार जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस को फड से 12 सौ रुपए बरामद हुए। जमा तलाशी के दौरान 240 रुपया बरामद किया। चौकी लाकर पुलिस लिखापढ़ी कर रही है। छापेमारी में जुआरियों में दहशत का माहौल*।