1. अपरान्ह 16-00 बजे कार्तिक शक्लपक्ष पूर्णिमा एवं देव दीपावली की परम पुण्य बेला पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में श्रीगंगा, यमुना एवं सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर आयोजित भजन संध्या एवं दीपदान कार्यक्रम के शुभारम्भ
कार्यक्रम में शामिल होंगे।
2. सायं 17-00 बजे सांय हरहर गंगा आरती समिति, त्रिवेणी बांध के नीचे
देव दीवाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
3.सायं 18-00 बजे यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज, नैनी, प्रयागराज “कॉलेज द्वारा आयोजित टेक्निकल फेस्टिवल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।”
4. सायं 18-40 बजे, वैष्णवी हास्पिटल, नियर राजेन्द्र कोल्ड स्टोरेज महेवा. नैनी में भ्रमण एवं शिष्टाचार भेंट।
5. सायं 19-30 बजे एसपस कालेज, छतनाग (झुंसी), प्रयागराज। “चाइनीज एवं आयर्वेदिक एक्यूप्रेशर विद्या के विद्वानों. विशेषज्ञों. लेखकों तथा चिकित्सकों के इक्कीसवें राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।”