नामीबिया (Namibia) से करीब आठ हजार किलोमीटर की यात्रा करके भारत (India) पहुंचे आठ चीते (Cheetahs) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के वातावरण ढलने लगे हैं. 15×30 मीटर के बाड़े में चीतों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इन आठ चीतों में से एक मादा का नाम पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आशा (Asha) रखा है, जिसकी उम्र चार वर्ष है. पीएम मोदी ने तीन चीते खुद बाड़े में छोड़े थे. शनिवार को पीएम मोदी ने आशा को जब कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था तो वह बाड़े में एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गई थी. भारत में चीतों को फिर से बसाने की उम्मीद के तहत मादा चीते का नाम आशा रखा गया है. भारत में 1952 में चीते विलुप्त घोषित कर दिए गए थे.