लखनऊ के कैसरबाग के होटल जस्ट 9इन के कमरा नंबर 924 में मंगलवार सुबह मिले युवती के शव की शिनाख्त बुधवार को भी नहीं हो सकी। इसके चलते दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में फरार सुशील कुमार को जल्द गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा। होटल में मिले युवती के आधार कार्ड से उसकी पहचान नाका के राजेंद्रनगर निवासी के रूप में हुई थी। पर आधार कार्ड के पते पर पुलिस गई तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद इंदिरानगर के पेइंग गेस्ट में रहने की पुष्टि कराई तो वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा। इससे उसकी पहचान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रेमी नितिन द्विवेदी ने भी पुलिस को बताया कि वह शादी करने वाला था, लेकिन परिवार के बारे में युवती ने कभी कुछ नहीं बताया।
प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अजय नारायण सिंह के मुताबिक, युवती की शिनाख्त के लिए बिजनौर, अयोध्या समेत कई जनपदों की पुलिस से संपर्क किया गया है। इन जनपदों में युवती के परिजन के होने की जानकारी मिली है।