सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती माफी कुंवर बहादुर सिंह गांव बाकली5 साल की बच्ची को इमरजेंसी बी नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ने पर परिजनों ने सुमेरपुर में सुबह से शाम तक कई जगह पर प्रयास कियालेकिन व्यवस्था ना हो पाई ब्लड बैंक मेंबी नेगेटिव नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई जिसकी सूचना गलत नहीं है रक्त कोष फाउंडेशन पाली केजिला संयोजक सुरेश कुमार माली गोयल सादड़ी को लगीउन्होंनेसादड़ी से विमल त्रिवेदी को सूचना दी और उनके भाईहरीश भाई को 80 किलोमीटर सुमेरपुर भगवान महावीर हॉस्पिटल का रास्ता तय करके बी नेगेटिवरक्तदान करा कर 5 साल के बच्चे कीजान बचाई ।

अस्पताल कोपरिजनों को बी नेगेटिव ब्लडसबसे महंगामिलने पररक्त कोष फाउंडेशनपाली केजिला संयोजक सुरेश कुमार माली गोयल सादड़ीऔरविमल भाईत्रिवेदी और हरीश भाई का आभार जताय