कौशांबी डॉक्टर धीरेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़रिया शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने शिक्षकों का रूप धारण करते हुए कक्षाओं में जा कर अध्यापन का कार्य किया। विशेष कर शिक्षक अपना प्रतिबिम्ब अपने सामने देख कर बड़े ही प्रसन्न चित्त दिखाई पड़े।

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष इस मौके पर स्कूल विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस पर, स्कूल के सभी वयवस्थाओं को नियंत्रित करते हैं जिससे वे सभी एक शिक्षक का एक दिन का स्कूली जीवन जीतें है। तथा शिक्षक का उनके लिए समर्पण को समझते हैं और साथ ही किसी भी संस्था को नियंत्रित करने व व्यवस्था करने का कौशल सीखते हैं।

स्कूल की प्रवंधिका आभा सिंह भी बच्चों को अधयापक के रूप में देख कर उत्साहित दिखाई दीं तथा कक्षा में जा कर विधार्थियों को प्रोत्साहित किय।शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रबंधक द्वारा उपहार प्रदान किया गया।

डॉक्टर धीरेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़रिया सुकुवारा मंझनपुर कौशांबी में। कार्यक्रम की सम्पूर्ण प्रक्रिया विध्यालय के प्रधानाचार्य संतोष एडवोकेट। सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं। 5 सितंबर 1888 तमिल नाडु तिरुतनी में। जन्मे सर्व पल्ली राधा कृष्णन के बारे में नसीहत दिए। और सभी बच्चे बच्चियों केक काटकर सभी अध्यापक और अध्यापिकाऐ को खिलाकर खुशियां मनाई और सभी अध्यापक गण बच्चों के भविष्य उज्जवल की कामना की।।।।।।
संजय हेला वरिष्ठ पत्रकार इंडिया न्यूज़ 20 बेरूई कौशांबी।