मिशन 2024 के लिए जेडीयू ने बनाया मास्टर प्लान, विपक्ष को एकजुट करेंगे नीतीश कुमार; सोमवार को जाएंगे दिल्लीसीएम नीतीश ने कहा है कि सारे विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो भारी सफलता हाथ लगेगी। मैं संख्या की बात नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने वे दिल्ली जा रहे हैं।जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की पटना में हुई बैठक में यह साफ किया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए देशभर में विपक्षी दलों को नीतीश कुमार एकजुट करेंगे। इसको लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अधिकृत किया, जिस पर राष्ट्रीय परिषद ने रविवार को मुहर लगा दी। मालूम हो कि विभिन्न दलों के नेताओं से बात करने मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली जाएंगे।