चीफ, डिप्टी चीफ तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेेंस काउन्सिल पद हेतु सक्षम अभ्यर्थीं 05 सितम्बर तक करें आवेदनआवेदन पत्र का प्रारूप जनपद न्यायालय इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता हैप्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि लीगल एंड डिफेेंस काउन्सिल सिस्टम के अन्तर्गत चीफ लीगल एंड डिफेेंस काउन्सिल के लिए 01 पद एवं डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेेंस काउन्सिल के लिए 01 पद तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेेंस काउन्सिल के 02 पद हेतु सक्षम अभ्यर्थियों सेआवेदन पत्र आहूत किये जाते है।
