बेरूई चौकी सराय अकिल कौशांबी।। चौकी प्रभारी जय प्रकाश दुबे की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने दुपहिया वाहन सवारों के हेलमेट न पहनने पर चालान किया। जबकि चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट लगाने को कहा.

मार्गो पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी पास ने सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया।

बेरूई चौकी सराय अकिल कौशांबी।। चौकी प्रभारी जय प्रकाश दुबे छोटेलाल सरोज, सत्येंद्र, गोविंद सिंह राणा, हुकुम सिंह, जगन चेकिंग लगाकर। लोगों से हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने का किए अपील।।
वरिष्ठ पत्रकार संजय हेला इंडियन न्यूज़ 20 बेरूई कौशांबी