फिरोजाबाद : चुनाव में जीतने से पहले बेशक नेता मीडिया के माध्यम से जनता से बड़े बड़े वादे करते हैं जिन्हें सत्ता में पहुंचते ही भूल जाते हैं और जाने अनजाने में इस प्रकार का व्यवहार कर बैठते हैं जो, मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा सिटी में उस समय देखने को मिला था आज एक मंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रम की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों में से एक जर्नलिस्ट की माइक आई डी स्वयं मंत्री जी ने छीनकर फेंक दी, जिसकी वजह से मीडिया कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों पहले उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा फिरोजाबाद जिले में मौन कार्यक्रम के दौरान जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ उपाध्याय के साथ की गई अभद्रता के बाद पूरे उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों के पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपते हुए विधिअनुसार कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
