प्रयागराज जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्म तिथि शनिवार को नगर में मनाई गई इस अवसर पर मस्ज़िदों से लेकर घर मोहल्ले व प्रमुख मार्गों पर रोशनी की गई जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन हुआ और मस्जिदों में मिलाद शरीफ हुए इस्लामिक धर्मगुरु ने कुरान शरीफ का केरात किया रविवार को भी मस्ज़िदों से बच्चों का जुलूस निकाला गया ओर फातेहा नियाज़ हुई मिठाई बांटी गयी जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया