समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे नारद राय का बयान आज-कल चर्चा में बना हुआ है. पूर्व मंत्री ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है. जिसके बाद सपा नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नारद राय ने आगे कहा, “ब्रजेश पाठक की नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी, जिसके कारण उन्हें पार्लियामेंट्री बोर्ड से हटा दिया गया है. उन्होंने खुद इतने घाव पैदा किए हैं कि उनकी सरकार चलने वाली नहीं है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र वाली स्थिति यहां होने वाली है? तब पूर्व मंत्री ने कहा, “हम महाराष्ट्र और बिहार वाली स्थिति यहां नहीं कहेंगे. हम तो उत्तर प्रदेश वाली स्थिति कहेंगे.”
उन्होंने कहा, “जब इस तरह सरकार चलेगी तो इस सरकार को गिराने में बहुत देर नहीं लगेगी. केवल अखिलेश यादव के मन बनाने की देर है.” वहीं राज्य में सूखे के हालात पर कहा कि मैंने इसपर मांग की है. प्रदेश में इसको लेकर आंदोलन होगा.