*बारावफात के जुलूस में तिरंगा फहराकर दिया अमन व चैन का संदेश–*
कौशाम्बी जिले कड़ा क्षेत्र में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहेब के दुनिया में अवतरित होने का पर्व जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बारावफात का जुलूस आपसी सद्भावना के साथ निकला गया । इस जुलूस को जिसने भी देखा, उसका सिर फक्र से उठ गया और जुबान पर सिर्फ एक ही बात आई, ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान,कड़ा क्षेत्र तमाम गांवों से बारावफात का जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होते हुवे देवीगंज बाज़ार पहुंचा,जुलूस में एक से बढ़कर एक झांकियां आई थी,जुलूस में शामिल दर्जनों गांव से आए हजारों जायरीनों ने एक स्वर में एक ही बात कही हिंदुस्तान हमारा है और हम सभी आपसी भाईचारे के साथ रहे और एक दूसरे के सुखदुख बाटना ही इंसानियत है,दौरान जुलूस तिरंगे को बड़े ही शान से लहराया गया,जुलूस के दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद और कौमी एकता जिंदाबाद की आवाज से पूरा बाजार गूंज उठा।अमन और भाईचारे की मिसाल पेश करने वाले ईद मिलादुन्नबी पर गांव देहात से लेकर शहर तक ऐसे कई नजारे आकर्षण का केंद्र बने रहे,
जुलूस कौशाम्बी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक निकाला गया,सुरक्षा के मद्देनजर सीओ सिराथू रामबीर सिंह सहित भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद रहा ।