कौशाम्बी महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी कीे वार्षिक पत्रिका उन्मीलन” (संयुक्तांक-2020-21 एवं 2021-22) का निदेशक, उच्च शिक्षा ( डॉ0 अमित भारद्वाज) उ0 प्र0 प्रयागराज एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा उ0 प्र0 प्रयागराज ( डॉ0 के0 सी0 वर्मा) के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 अमित भारद्वाज ने वर्तमान समय मे पत्र पत्रिकाओं के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी संस्था के लिए पत्रिका दर्पण के समान होती है। महाविद्यालय के छात्र, छात्राओ के रचना कौशल , पत्रिका में प्रतिबिंबित होता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 के0 सी वर्मा ने कहा कि पत्रिका में महाविद्यालय के प्राध्यापको विद्यार्थियों को अपनी ज्ञान प्रतिभा की अभिव्यक्ति प्रकाशित करने का सुअवसर प्राप्त होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ0 विनय कुमार सिंह ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका उन्मीलन छात्र, छात्राओ के रचना कर्म को निखारने के क्रम में एक प्रयास है । जैसा कि महाविद्यालय की पत्रिका उन्मीलन से ध्वन्यार्थ हो रहे अर्थ ‘खिलना ‘ खुलना या विकसित हुआ होना है। महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी अपने रचनात्मक अभिव्यक्ति से पुष्प की भांति खिले और पल्लवित हो। जिससे महाविद्यालय का कोना- कोना उन्मीलन हो जाये।यही शुभकामनाएं है। कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ0 अजय कुमार द्वारा किया गया। पत्रिका के सह सम्पादक डॉ0 नीलम बाजपेई द्वारा सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर पत्रिका के सम्पादक मण्डल के सदस्य, और महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ0 नीलम बाजपेई, असिस्टेंट प्रोफेसर जन्तु विज्ञान, डॉ0 भावना केसरवानी असिस्टेन्ट प्रोफेसर रसायन विज्ञान, डॉ0 नीरज कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, डॉ0 सन्तोष कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान, एवम डॉ0 शैलेश मालवीय असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य उपस्थित रहे।
