बड़ी खबर ऑडियो वीडियो वायरल।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस व सीतापुर पुलिस पर रिश्वत का आरोप आरोपी ने फोन पर पचास हजार रुपये देने की बात कह कर मांगी चार लाख की रंगदारी।
लखनऊ की महिला से फोन पर पुलिस को पचास हजार देने की बात कह कर मांगी चार लाख की रंगदारी ऑडियो वायरल।
सीतापुर लखनऊ में दर्ज दो मुकदमा के आरोपी हाजी यामीन निवासी मन्नी चौराहा सीतापुर पर दो मुकदमा पहले से दर्ज हाजी यामीन पर एक मुकदमा लखनऊ थाना तालकटोरा में दर्ज है जिसका मुकदमा नम्बर 360/19 है और सीतापुर थाना नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमा जिसका मुकदमा नम्बर 606/20 है इन दो मुकदमा दर्ज में पुलिस को इस मामले में लखनऊ पुलिस पर व सीतापुर पुलिस को पचास हजार की रिश्वत देने की बात फोन पर कह कर चार लाख की मांगी रंगदारी।
पीड़ित महिला ने शुरू में ही बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी की इसमें पुलिस सही से कार्यवाही नहीं कि है पर इस बात का संज्ञान बड़े अधिकारियों द्वारा नही लिया गया था अब आरोपी हाजी यामीन खुद कह रहा है पुलिस को रिश्वत देने की बात।
लखनऊ की महिला से रंगदारी मांगी गयी सीतापुर व लखनऊ पुलिस पर पचास हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप।
लखनऊ की महिला ने इसका ऑडियो किया वायरल सीतापुर/लखनऊ पुलिस को हाजी यामीन ने पचास हजार रुपये देने की बात खुद कह कर मांग रहा चार लाख रुपये की रंगदारी।
पुलिस ने अभी तक नही दर्ज किया मुकदमा। सीतापुर/लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल।
ऑडियो किलिप सुने।