भाकियू के तहसील अध्यक्ष चन्द्रू तिवारी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन.

भाकियू ने उपजिलाधिकारी से मांग की मेंन रोड़ से
कौशांबी चायल सी एच सी अस्पताल तक रोड़ की मरम्त व रोड़ चौड़ी करण की जाय
क्योंकि मरीजों को अस्पताल में आने जाने में दिक्कतो का करना पड़ता है सामना
वहीं किसानों का कहना है कि तहसील के अंतर्गत खोले गये धान क्रय केंद्र का नाम लिस्ट तहसील अध्यक्ष को अवगत कराना

व बढ़े हुए गैस सिलेंडर व बिजली के दामों की वापसी हो
वहीं किसान जो सरकारी पैसा हकबंदी के लिए जमा किये थे उन किसानों की 15 दिन के अंदर हकबंदी करायी जाय अन्यथा हम सब किसान बड़ा आन्दोलन कर भूख-हड़ताल करेंगे
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम,जिला प्रवक्ता विजय त्रिपाठी , बड़े लाल, मान सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस दौरान बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ किसानों द्वारा पुतला फूंका जाना था
वहीं पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा जिससे किसानों द्वारा पुतला नहीं जलाया जा सका |