
नैनपुर , रोटरी क्लब आंफ नैनपुर जंक्शन द्वारा आगामी 29सितम्बर दिन बुधवार प्रात:ग्यारह बजे से तीन बजे तक.
नैनपुर रोटरी अध्यक्ष नितिन ठाकुर के नेतृत्व में वृहद नि: शुल्क शुगर (मधुमेह)जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी प्रवक्ता अनुसार सुविधा अनुसार दो से तीन स्थानों पर नि: शुल्क जांच शिविर संभावित होगें। वर्तमान में भारत में हर तीसरा व्यक्ति मधुमेह के रोग से पीड़ित हैं। और भारत को शुगर पीड़ित का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि।विश्व की स्वंयसेवीसंस्था रोटरी इंटरनेशनल भारत में मधुमेह (शुगर)की रोकथाम

के लिए काम करने वाली संस्था आर एस एस डी आई के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में एक दिन में एक साथ करीब 10000000लोगो की नि: शुल्क शुगर जांचकर इसके बारे में लोगों को बताया जायेगा आज भी ऐसे

लोग हैं जिन्हें मधुमेह है जांचकर कर जानकारी के साथ निदान के बारे में जानकारीदेने के साथ ऐसे भी लोग हैं जो इस बीमारी के कगार पर खड़े है।सचेत कर रोकथाम के बारे मैं उपाय बताए जाएंगे।
नैनपुर मण्डला से सत्येन्द्र तिवारी इंडियन न्यूज़ 20