रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
नैनपुर रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम नैनपुर के पास समनापुर के होटल में सम्पन्न हुआ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में सुनील फाटक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 उपस्थित रहे।इस कार्य क्रम में मण्डला बालाघाट से रोटेरियन का आगमन हुआ। रोटरी क्लब मण्डला मेकल से संजय तिवारी ,सचिव डॉ सुनल यादव,सुदीप चौरसिया ,अखिलेश उपाध्याय ,रोटरी क्लब

बालाघाट से रोटेरियन क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।जैसा कि परम्परा के अनुरूप सर्व प्रथम कार्यक्रम के शुरू में राष्ट्रगान किया गया ।उसके उपरांत सभी आगन्तुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।इसके उपरांत नए रोटरी अध्यक्छ नितिन ठाकुर को शपथ दिलाई गई और नितिन ठाकुर के द्वारा पद ग्रहण किया गया ।राज्यपाल पुरुष्कार से समान्नित शिकच्छक अखिलेश उपाध्याय का सम्मान किया गया।पत्रिका दा वायरल का विमोचन भी किया साथ ही काव्य अंतस रव के लेखक मोहन झारिया की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के द्वारा 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जरूरत मन्दों के लिए दिए गए।असिस्टेंट रविन्द्र वैध बालाघाट के द्वारा क्लब के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई ओर उनके द्वारा कहा गया कि आगे भविष्य में एक बड़ा कार्यक्रम मिलकर किया जाएगा।संजय तिवारी के द्वारा नैनपुर के रोटरी सदस्यों द्वारा की गई सहायता की सराहना की गई।रोटे सुनील फाटक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि में शब्द का इस्तेमाल नाकरते हुए हम सब कहकर मिलकर समाज हित मे काम करे।इस कार्य कर्म का सफल संचालन अखिलेश उपाध्याय मण्डला के द्वारा किया गया।
नैनपुर से सत्येन्द्र तिवारी