कौशांबी चायल ब्लॉक के सिंहपुर गांव में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया व अपात्रों को दी गई कॉलोनी जो पात्रों को न देकर अपात्रों को दी गई जिसकी शिकायत सूरज द्विवेदी सिंहपुर द्वारा कई बार की गई और जांच में BDO चायल व अधिकारियों द्वारा सही पाई गई लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई की नही की गई न ही रिकवरी की गई क्योंकि आपात्रों को को दी गई कालोनी में मनमाने ढ़ग से पैसों की वसूली की गई जिसका ब्लॉक

अधिकारियों द्वारा बंदरबांट भी किया गया इसलिए अधिकारी रिकवरी करने में आनाकानी कर रहे हैं और शिकायतकर्ता को उल्टा ही डराया और धमकाया जा रहा है जो कि सरकार की मंशा है की हर गरीब को घर मिले लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा बिना जांच किए ही उन लोगों को कालोनी दे दी है जिसके पास कच्चा घर है ही नहीं कॉलोनी उनको दी गई है जिनके पास पहले से ही पक्के लिंटर दार मकान बने हुए हैं यही हाल लगभग हर गांव का है लेकिन अधिकतर गांव में शिकायत लोग कर ही नहीं पाते जहां पर शिकायत होती है वहां पर भी शिकायतकर्ता की बात नहीं सुनी जाती उल्टा ही धमकी देकर उसका मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है जिससे कोई शिकायत ना कर सके
जो कि अभी हाल ही में डीएम महोदय कौशांबी द्वारा कहां गया कि जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अधिकारी हैं की उच्च अधिकारियों की बात को नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि उनको पता है किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाए.
इंडियन न्यूज 20 क्राइम संवाददाता कौशांबी अब्दुल मोईद अंसारी