अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा कौशांबी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के चयन हेतु किया गया जागरूकता एवं परिचय सम्मेलन
कौशांबी अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अर्जुन चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया महामंत्री भोला प्रसाद चौरसिया संगठन मंत्री राकेश चौरसिया की उपस्थिति में एक बैठक तथा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया बैठक का मकसद था कौशांबी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराना |
चुनाव उपरांत माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई——

1-श्री झल्लर प्रसाद चौरसिया जिला अध्यक्ष
2-श्री राजेंद्र प्रसाद चौरसिया जिला उपाध्यक्ष
3-मुकेश चौरसिया जिला महामंत्री
4-लवकुश चौरसिया जिला सचिव
5-राम मगन चौरसिया जिला प्रवक्ता
6-कामता प्रसाद चौरसिया जिला मीडिया प्रभारी
6-गंगा प्रसाद चौरसिया वरिष्ठ संरक्षक
7-अयोध्या प्रसाद चौरसिया जिला संरक्षक
8-नन्हे लाल चौरसिया, जय स्वरूप चौरसिया ,श्री चंद्र चौरसिया को संरक्षक नियुक्त किया गया |
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चौरसिया समाज की एकता एवं मान सम्मान को प्राप्त करने हेतु कार्य करने पर बल दिया और आपसी मतभेद दूर करने पर जोर दिया |

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ऋषि चौरसिया ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों को हृदय से हार्दिक बधाई आप सब मिलकर कौशांबी चौरसिया समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करें और ऐसी मिसाल कायम करें कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी आप के जिले का नाम हो जब तक हम इस मुकाम पर नहीं पहुंचेंगे हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होगा,हमें एकता के बल पर उस मुकाम पर पहुंचना है जहां

चौरसिया नाम से ही हमें गर्व एवं सम्मान महसूस हो, हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि आप लोग निश्चित ही इस लक्ष्य को पूरा करेंगे मेरी जहां जरूरत होगी मैं हर तरह से आप सब के सहयोग के लिए तैयार रहूंगा |
इस अवसर पर दिलीप चौरसिया दोसा प्लाजा, मिलन चौरसिया, मोती चौरसिया, मानव चौरसिया, अनिरुद्ध चौरसिया, मनोज चौरसिया,बिरेन्द्र चौरसिया,विनोद चौरसिया सहित सैकड़ों चौरसिया समाज के लोग उपस्थित रहे | राकेश दिवाकर ब्यूरो चीफ इंडियन न्यूज़ 20