पानी का निकास न होने के कारण गरीब परिवार घुटनों तक पानी में घुसकर निकलने को मजबूर परिवार सहित

कौशांबी नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर गांव में बारिश होने से पानी की निकासी ना होने के कारण प्रेमलाल आरक के घर में घुसा पानी व पूरा परिवार घुटनों तक पानी भर जाने से घुसकर आने जाने में मजबूर वहीं भरे पानी में विषैले जीव जंतु हो सकते हैं जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की संभावना है बनी हुई है इसलिए मैं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना चाहता हूं कि इस ओर ध्यान देते हुए पानी की निकासी के लिए पुलिया का निर्माण कराया जाए जिससे पानी का निकास हो सके और परिवार को घटना दुर्घटना से भी बचाया जा सके.

वही बारिश होने के कारण ग्राम मखऊपुर के मलिन बस्ती का तालाब पानी से लबालब भर जाने के कारण लोगो को आने-जाने में दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना क्योंकि रोड पर पूरी तरह से पानी भर जाने के कारण रोड दिखाई नहीं पड़ रहा है रोडो में भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है वह छोटे-छोटे बच्चे व बड़े बुजुर्ग पानी में घुसकर आने को हो रहे मजबूर यह बारिश गांव की खोल रही पोल
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो प्रमुख कौशांबी राकेश दिवाकर की खास रिपोर्ट