करोना महामारी से बचने के लिए की ऐडवरडगज पब्लिक वैलफेयर एसोसिएशन मलोट की तरफ से कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया 18 साल से पर वाले लोगों को वेकशन लगाई गई।

पंजाब के डिप्टी स्पीकर और हलका विधायक अजायब सिंह भट्टी के दिशा निर्देश नीचे की ऐडवरडगंज संस्था की तरफ से मलोट में कोरोना वैक्सीन लगाने के कैंप का आयोजन किया गया। जिस की शुरुआत हलका इचारज अमनप्रीत सिंह भट्टी और की ऐडवरडग�ज़ के चेयरमैन प्रमोद महासा ने की। इस कैंप में कोरोना वैक्सीन लगाने वालों ने अधिक चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके ऐडवरडगज के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन और समूह सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से नियात पहनने और इसके ख़ात्मे से एक मात्र प्रयास है, कोरोना वैक्सीन लगवाउण का। हम कुछ हद तक कोरोना वैक्सीन लगवा कर इस कोरोना महामारी से बच सकते हैं। परन्तु इससाथ साथ हमें कुछ होरसावधानियें बरताव की ज़रूरत है।