*नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर में ग्राम पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र देने में की गई हेरा फेरी अधिकारियों की मिली भगत से वही अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं एक दूसरे पर आरोप लगा रहे आरोप जिम्मेदार नहीं निभा रहे अपना फर्ज*

*बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेखा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार वार्ड नंबर 7 से फर्जी तरीके से ब्लॉक अधिकारी के मदद से प्रमाण पत्र दिया गया जो कि अवैध एवं फर्जी है*
*माखूपुर कौशांबी* का मामला सामने आया है नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर गांव में बनाए गए ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध 11 चुने गए जो इस प्रकार जो इस प्रकार है वार्ड नंबर 6, 3, 5, 10, 12, 9, 15, 01, 13, 14, व वार्ड नंबर 8 है वार्ड नंबर 4 पर चुनाव हुआ टोटल 15 ग्राम पंचायत सदस्य हैं इस प्रकार वार्ड नंबर 2, 7, व 11 पर चुनाव होना लेकिन कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से वार्ड नंबर 7 पर अपनी मर्जी से फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र दे दिया गया वीडियो नेवादा से बात करने पर कहते हैं एडीओ पंचायत से बात करें एडीओ पंचायत कहते हैं ए आर ओ से बात करें ए आर ओ से बात करने पर वह कहते हैं मेरे पास रजिस्टर है मैं देख कर बता रहा हूं लेकिन दुर्भाग्य है दोबारा फोन मिलाने पर वह फोन नहीं उठा रहे कई बार कोशिश की गई बात करने की लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं किस कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा हुआ कोई बोलने को तैयार नहीं अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण वार्ड नंबर 7 पर फर्जी तरीके से सदस्य बना दिया जिस सदस्य का फार्म ही जमा नहीं हुआ उसको प्रमाण पत्र कैसे दे दिया गया यह एक जांच का विषय है इसी तरह औरो गांव में भी इसी तरह का खेल खेला गया है

*जब हमारे संवाददाता ने इस मामले पर आरओ से बात करनी चाहिए उन्होंने वीडियो के तरफ इशारा करते हुए कहा वह जाने. और जब हमारे संवाददाता ने वीडियो से बात किया तो उन्होंने आरो तरफ बात कह कर छोड़ दिया. बाकी आप खुद समझदार है खुद समझ सकते हैं दोनों अधिकारी एक दूसरे के तरफ इशारा कर रहे हैं इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच होनी चाहिए.*
*मोहम्मद अहमद*
*एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20*
+917985491185