पूरामुफ्ती कौशाम्बी।*अवैध वसूली में लिप्त होकर पुलिस महकमे की छवि खराब करने वाले पूरामुफ़्ती थानेदार को एसएसपी प्रयागराज ने लाइन हाजिर कर दिया है। उन पर आरोप है कि पीड़ितों को प्रताड़ित कर उनसे धना दोहन करते थे। गांजा, जुआ, शराब, सट्टा सहित विभिन्न संगठित अपराध को बढ़ावा देकर पूरामुफ्ती थानेदार अवैध वसूली में लिप्त थे।
इतना ही नहीं क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण देकर उनसे धनादोहन करने का पूरामुफ्ती थानेदार पर आरोप था। बालू लदे वाहनों से पूरी रात अवैध वसूली थानेदार और उनके सिपाहियों द्वारा की जाती थी जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा था और आम जनता भयाक्रांत थी। पूरामुफ्ती थानेदार रमेश पटेल को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सोरांव थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी को पूरामुफ्ती इंस्पेक्टर बनाए जाने का निर्देश एसएसपी ने जारी किया है।
पूरामुफ्ती थानेदार की अवैध वसूली के कारनामे पर जनसंदेश टाइम्स समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी खबर को एसएसपी ने संज्ञान में लिया और क्षेत्राधिकारी से अवैध वसूली प्रकरण की जांच कराई। क्षेत्राधिकारी की जांच के दौरान पूरामुफ्ती थानेदार की अवैध वसूली का कारनामा सही पाया गया जिस पर पूरामुफ्ती थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया।