मुंबई पालघर वसई मैं चक्रवर्ती तूफान का छाया कहर 900 रूमो उड़े पत्रे और कई मकान भी पलटी हुए और लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा भोइडापाड़ा के राजावली कैरीचापाड़ा में भी पानी बहुत भर गया लोगों के घर में घुसने लगा इसकी सूचना जब बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ता देवा पाटिल को लगी तो उन्होंने जेसीबी भेज करके

नाले का बंदोबस्त तुरंत ही कराया जिसके कारण रोड का जमा हुआ पानी निकल गया और इसी बीच लाइट भी 48 घंटे पेड़ गिरने के कारण से नहीं थी और साथ ही 72 घंटे मोबाइल का नेटवर्क भी बंद कर दिया गया था चक्रवर्ती तूफान से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन