मुंबई पालघर* वसई ईस्ट महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिवनेरी के किले पर ‘शिवजन्मोत्सव’ का कार्यक्रम पारंपरिक रूप से हुआ।जिस शिवनेरी किले में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था वहां हर साल शिव जयंती के दिन पालना झुलाया जाता है।

भोइडापाड़ा कैलीचापड़ा मैं आज शिवजयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें आए हमारे सिटी के अध्यक्ष देवेंद्र वासुदेव पाटिल विकास पाटील अनिल पवार अफसर संगीता पठारे सुषमा यादव तुलसी पवार और भी कार्यकर्ताओं ने मिलकर शिवाजी महाराज का पूजा किया और लोगों को मिठाइयां बांटी और नाश्ते कराएं इसी तरीके से लॉकडाउन के टाइम पर अकेलीचापड़ा और डामर प्लांट पर कई जगहों पर राशन भी बाटे थे और सुबह शाम दोनों टाइम के खाने का इंतजाम भी करते थे कई जगहों पर गरीबों की मदद करते हुए भी नजर आए देवेंद्र पाटील और विकास पाटील इन्होंने कलीचापाड़ा में लाइट के खंभों का इंतजाम किया कई जगहों पर रोड खराब थे इन्होंने कई गाड़ियां मिट्टी डालकर उसको लेबल किया जब कोई गरीब परेशानियों में रहता है तो उनकी यह मदद भी करते हैं
*सैयद इफ्तिखार हुसैन रिजवी*
*ब्यूरो चीफ पालघर मुंबई*
*इंडियन न्यूज़ 20*
