बीकानेर बीकानेर मेंतीन दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान मेले में महारानी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा रितिका सोनी ने विज्ञान अध्यापिका बिन्दु गुप्ता के निर्देशन में पर्यावरण अनुकूल सामग्री के अंतर्गत पानी और समय को बचाने के लिए एक युक्ति बनाई । जिसमे हम जब भी पौधों को पानी दे तो उसका प्रबंधन कर सकते है । इसमे नल के पास एक ऑटोमेटिक टाइमर लगाया गया जिसको ड्रिप सिस्टम से जोड़ दिया जिसके द्वारा निश्चित समय तक बूंद बूंद पानी पौधों दिया जा सकता हैं । इससे समय की बचत तो होगी ही और दूसरा पानी भी बर्बाद नही होगा क्योंकि स्वतः ही पानी समयसूचक यंत्र द्वारा आना बंद हो जाएगा । इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में अहम भूमिका के रूप मे महारानी स्कूल की अध्यापिका बिंदु गुप्ता की रही साथ ही रितिक की बड़ी बहिन बिंदिया सोनी जो 9th क्लास मैं पढ़ती हैं उसने भी पुरजोर मेहनत की । इससे पहले भी रितिक सोनी का इंस्पायर अवार्ड मैं भी चयन हो चुका है ।
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन