होम्योपैथी की वजह से अब आंगन में गूंजेगी किलकारी
मात्र 3 महीनो के नियमित इलाज परहेज के बाद माहवारी नार्मल

बीकानेर.बीकानेर में सूरत निवासी सरोज जो पिछले 2 सालो से अनियमित माहवारी से पीड़ित थी शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान थी
,कई जगह इलाज के बाद भी आराम नहीं मिल पा रहा था और बाहर जाने पर कोरोना का डर भी हमेशा लगा रहता था तभी उनका संपर्क बीकानेर के जाने मने होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ भानु प्रताप सिंह से वीडियो कॉल कर किया उन्होंने कुछ जांचे करवाई तो पता चला उनकी बच्चे दानी में छोटी छोटी गाँठे (पी सी ओ डी )नामक बीमारी बताई उन्होंने बताया कि पीसीओडी की समस्या लाइफस्टाइल, खान-पान से जुड़ी आदतों, स्ट्रेस और शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण भी हो सकती है। इस समस्या में मुख्य रूप से ओवरी के अंदर छोटी गांठ बन जाती है। इस कारण अनियमित पीरियड्स, शरीर पर बहुत अधिक बालों का उगना, मोटापा बढ़ना और लगातार ऐक्ने की समस्या रहना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।
इन सिस्ट के कारण महिलाओं में बड़े स्तर पर हॉर्मोनल बदलाव होने लगते हैं। क्योंकि ये सिस्ट पीरियड्स और प्रेग्नेंसी दोनों को डिस्टर्ब करती हैं…
मात्र 3 महीनो के नियमित इलाज परहेज के बाद से उनके माहवारी नार्मल होने लगी
और दोबारा सोनोग्राफी करवायी गयी तो हो होम्योपैथी और डॉ भानु प्रताप सिंह की वजह से सब कुछ नार्मल हो गया. और माहवारी नियमित होने क बाद जब आज उनको और उनके पति प्रवीण को खुसखबरी मिली कि वो पिता माता बनने वाले है
तो उनके पति ने पहला फ़ोन भी डॉ भानु प्रताप सिंह को कर उनका और उनके होम्योपैथी इलाज का आभार जताया.
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन