LPG टैंक से गैस निकालते वक्त जेनरेटर में हुआ ब्लास्ट, एक कर्मचारी की मौत; 9 लोग गंभीर झुलसे
अजमेर.आदर्श नगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम को गैस भरते समय आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सभी घायलों को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रह है।
जानकारी के मुताबिक, खालसा पेट्रोल पंप पर करीब साढे़ 5 बजे CNG गैस टैंकर को जेनरेटर लगाकर टैंक में खाली किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रक में रखे जनरेटर में ब्लास्ट हो गया। इससे वहां भीषण आग लग गई। हादसे में मौके पर मौजूद 10 लोग आग की चपेट में आ गए। हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर कंट्रोल किया।
पुलिस ने सभी घायलों को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, इन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैै
रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन