कौशाम्बी- अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर अलर्ट, जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम नम्बर जारी किया ,
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर, कंट्रोल रूम नम्बर 05331,232796 पर दें सूचना।
योध्या मामले पर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर एन0एस0ए0 की होगी कार्रवाई।*_
- 👉 _*अयोध्या मसले पर कोर्ट के आने वाले आदेश को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट सोशल मीडिया पर रख रही निगरानी पुलिस की साइबर और कंट्रोल रूम की टीम।*_
👉 _*कौशाम्बी* अयोध्या मामले को लेकर न्यायालय के फैसले से पहले पुलिस की साइबर सेल गुप्त
शाखा और कंट्रोल रूम की टीम सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। और प्रशासनिक अधिकारियों के
द्वारा थानों मे शांति समिति की बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिले में किसी भी प्रकार से
माहौल खराब न हो इसको लेकर पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का
कहना है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या भ्रामक पोस्ट डालकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों
के खिलाफ एन0एस0ए0 के तहत कार्रवाई की जायेगी। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी अभिनंन्दन ने
बताया कि जनपद में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बनाये रखने तथा आगामी त्योहारो के मद्देनजर
जनपद को 44 सेक्टर 06 जोन एवं 03 सुपर जोन में विभक्त किया गया है। लगाए गए मजिस्ट्रेट को
सार्वजनिक स्थान पर निरन्तर भृमण करने हेतु निर्देशित किया गया है।_