बलिया : मोबाइल पर बात करते हुए पुल से लगा दी नदी में छलांग, ब्यूटी पार्लर चलाती थी सुमन
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के थम्हनपुरा पुल से शुक्रवार की रात तमसा नदी में छलांग लगाने वाली महिला का शव बरामद हो गया। उसकी पहचान सुमन (30) पत्नी श्रवण यादव (निवासी : अजोरपुर) के रुप में हुई।
बताया जा रहा है कि सुमन सागरपाली चट्टी पर ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। शुक्रवार की देर शाम वहां से अपने घर जा रही थीं। किसी से मोबाइल पर बात करते हुए वह थम्महनपुरा पुल पर रूकी और अपने शरीर के आभूषण को उतार कर बैग में रख दी। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पुल की रेलिंग पर बैग रखकर नदी में कूद गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शनिवार को सुमन के परिवार वालों की मौजूदगी में अथक प्रयास के बाद गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया।