हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने आबिद कागज़ी की तरफ से अजमेर दरगाह थाने में दर्ज कराया मुकदमा
अजमेर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अजमेर के कार्यकर्ताओं की तरफ से आबिद कागजी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की शान में गुस्ताखी करने वाले एक असामाजिक तत्वों के खिलाफ अजमेर दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई क्योंकि कुछ लोग असामाजिक तत्व देश में सांप्रदायिक सौहार्द को खत्म करना चाहते हैं ब्रह्मा की नगरी पुष्कर और अजमेर शरीफ को बदनाम कर के अपनी वाहवाही लूटना चाहते हैं देश की जनता यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि दोनों ही धार्मिक स्थल सभी धर्म के मानने वाले अनुयायियों का पवित्र स्थान है
आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने मुकदमा दर्ज करा कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साहब को भी पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया एक प्रतिनिधिमंडल कल जल्द ही गृह सचिव से मुलाकात कर उक्त मामले में अपनी बात रख कर गिरफ्तारी की मांग करेगा
अजमेर के प्रतिनिधिमंडल में जिले के पूर्व संगठन महासचिव यूनुस खान पूर्व प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग अकबर अली जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रताप सिंह यादव राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग की पूर्व महासचिव कलीम कुरैशी अल्पसंख्यक विभाग के अजमेर के वरिष्ठ नेता साबिर चीता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अजमेर थाना जाकर मुकदमा दर्ज कराया ! रिपोर्टर सैय्यद अलताफ हूसैन