मास्टर डाटा लाॅक नहीं करने वाले शिक्षण संस्थान 08 जनवरी तक मास्टर डाटा को पूर्ण कराना करें सुनिश्चित
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11, 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित मास्टर डाटा लाॅक किये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुये हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम सीट व फीस का अंकित कर मास्टर डाटा लाॅक नही किया गया है, ऐसी शिक्षण संस्थायें हेतु विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर लाॅक/संशोधन करने हेतु 02 दिन (दिनांक 06.01.2021 से 08.01.2021 तक) तथा तत्पश्चात् अधोहस्ताक्षरी के स्तर पर फीस लाॅक/संशोधन करने हेतु सम्बन्धित लाॅगिन को 02 दिन (दिनांक 11.01.2021 से 12.01.2021 तक) के लिये खोला गया है।
अतः जनपद में स्थित जिन शिक्षण संस्थाओं द्वारा उपरोक्तानुसार कार्यवाही नही की गयी है, वह तत्काल विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी से सम्पर्क कर मास्टर डाटा को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित शिक्षण संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी।