
कौशाम्बी जनपद के भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष किसान मजदूरों के हक की लाडाई में सिंचाई नहर विभाग में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो में पेमेंट न देने पर एस डी यो से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष लकी तिवारी ने मजदूर किसान विनय कुमार पुत्र राम निवासी जलालपुर जवाहर गंज व मनोज कुमार ननका जो मनरेगा के तहत सिंचाई विभाग के नहर खुदाई में 28 दिन तक काम किया पर विभाग के भ्रष्ट अफसरों के द्वारा पेमेंट में हिला वाली कर पेमेंट नहीं दिया गया जिसकी सूचना जिला अध्यक्ष किसान यूनियन लोकशक्ति के लकी तिवारी को हुई जिसे लेकर वह गम्भीर हुए और वह आज दिनांक 28/12/2020 को सिंचाई विभाग के एसडीओ से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र मजदूरों की के तरफ से दिला कर पेमेंट दिलाने के आदेश कराये। आदेश से मजदूरों के हौसले को बल मिला और वह लकी तिवारी के साथ किसान लडाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। किसानों के साथ सामुहिक फोटो में जिला अध्यक्ष लकी तिवारी।