
न्यू~नव जीवन हास्पिटल में हुआ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन सम्मानित हुवे पत्रकार
कौशाम्बी | बेनीराम कटरा स्थित न्यू नव जीवन हास्पिटल डॉ ए.एच.सिद्दीकी और चीफ मीडिया मैनेजर Esy 24 न्यूज़ के मोहम्मद जीशान द्वारा तमाम पत्रकार एलॉट्रानिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारों को नव वर्ष के शुभ अवसर पर बुके डायरी एवं पुरस्कार दे कर सम्मान से नवाज़ा गया. उसके बाद खाने का भी प्रोग्राम किया गया.
कौशाम्बी के पत्रकारों में अभिसार शर्मा, अरबिंद राणा, इंतजार रिज़वी, सुनील साहू, मोहम्मद अहमद, ब्रजेश गौतम, श्री पाण्डेय, अशरफ कमर, बलराम साहू, पुष्पेश त्रिपाठी, अब्दुल मोइड अंसारी, आलोक मिश्र, धीरज पाठक, अरुण मिश्र, समेत तमाम पत्रकार समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे पत्रकार.
लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक पत्रकारिता को माना गया है।
पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को दिशा दी है, जागरूक करने का प्रयास किया।
न्यू नवजीवन हॉस्पिटल अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। यह अस्पताल का मकसद है कि कौशांबी वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है नवजात शिशु की देखभाल के लिए वार्ड भी बना है।अस्पताल के जनरल वार्ड में भी व्यवस्थाएं काफी दुरुस्त हैं।
पत्रकार सम्मान समारोह की निर्देशक डॉ ए.एच.सिद्दीकी और संयोजक चीफ मीडिया मैनेजर Esy 24 न्यूज़ के मोहम्मद जीशान प्रयासों से ये सफल सम्मान समारोह आयोजित हुआ.
मोहम्मद अहमद
एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20