मेला माघ के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए कोई मुश्किल नहीं आने दी जायेगी:- कौशतुभ शरमें आई.जी
मेला माघ के समय करोना वायरस बीमारी का रखा जायेगा पूरा ध्यान:- कौशतुभ शर्मा आई.जी फरीदकोट रेंज
माननीय श्री कौशतुभ शर्मा आई.जी.पी रेंज फरीदकोट जी की तरफ से श्री मुक्तसर साहब में पहुँच कर माघी मेले की तैयारियाँ और लोगों की सुरक्षा के लिए शहर के अलग अलग स्थानों का जायज़ा लिया गया और ऐस.ऐस.पी दफ़्तर में मीटिंग आयोजित की गई, मीटिंग में मेले माघी के दौरान सुरक्षा प्रबंधा को जाना गया। इस मीटिंग में श्री गुरमेल सिंह धालीवाल ऐस.पी ऐच्च, श्री कुलवंत राय ऐस.पी पी.बी.आई, श्री हरविन्दर सिंह चीमा डी.ऐस.पी और इंस्पेक्टर मोहन लाल मुख्य अफ़सर थाना सीटी श्री मुक्तसर साहब और दफ़्तर स्टाफ उपस्थित थे।
इस मौके आई.जी श्री कौशतुभ शर्मा आई.पी.ऐस जी ने बताया कि आज श्री मुक्तसर साहब में पहुँच कर मेंला माघी में लोगों को कोई मुश्किल न आओ इस लिए हमारे की तरफ से शहर अंदर अलग अलग स्थानों पर जा कर जायज़ा लिया गया। उन्हों ने मीडिया के साथ बातचीत दौरान बताया कि मेला माघी अंदर जो संगत आनी है संगत के लिए वहीकल की पार्किंग के लिए विशेष स्थान निर्धारित की जायगे और शहर अंदर ट्रैफ़िक रूट पलाण तैयार किया जाएगा है जिससे शहर में से ओर शहरों में जाने वाले वहीकला को कोई मुश्किल न हो सके। उन कहा कि मेले माघ के दौरान शहर को 7सैकटरा में बाँट कर हर एक सैक्टर में पुलिस फोर्स को लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाऐगा।उन कहा कि मेला माघ के दिन दौरान विशेष ड्रोन कैमरों से शरारती अनसरें पर निगह रखी जायेगी। उन्हों ने कहा लोगों के लिए दरबार साहब के दर्शन करने को जाने के समय किसी कोई मुश्किल न आए इस लिए गुरूदुआरा साहब के 7नाकों और पूर्ण सुरक्षा प्रबंध किये जाएंगे। इस मौके श्री कौशतुभ शरमें आई.जी की तरफ से गुरुद्वारा सहब में नतमस्तक हो कर गुरुद्वारा साहब जी के प्रबंधकों के साथ गुरुद्वारा सहब के अंदरूनी सुरक्षा के लिए मीटिंग की गई।
आई.जी कौशतुभ शरमें जी ने कहा कि मेले माघ के पहले दिन दौरान कोविड 19 बीमारी बारे लोगों को बचाने के लिए विशेष प्रबंध किये जाएंगे जिस पर लोगों को करोना वायरस बीमारी से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जायेगा। उन कहा पुलिस की तरफ से अलग अलग स्थानों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
तरसेम ढुड्डी
पंजाब प्रबंध निदेशक इंडियन न्यूज़ 20