*नकदी के साथ बुलट मांगने पर लौटाई बारात*
*अधिक दहेज की मांग पर करारी में आई बारात को लड़की पक्ष ने वापस लौट दिया। निकाह से पहले युवक के परिजन दहेज में नकदी के साथ बुलट की भी मांग करने लगे। बिरादरी की पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी। सूचना* *पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई और समझौता करवा दिया*।