मुंबई पालघर बारिश और हवा के कारण से ठंड बढ़ी मानसून 3 दिन से खराब चल रहा है ठंड के साथ-साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है गलियों और सड़कों पर कीचड़ हो गया जिसके कारण से बाइक और एक्टिवा वाले स्लिप कर कर के कर रहे हैं 3 दिनों के अंदर 15 एक्सीडेंट ऐसे सामने आए हैं जो कि कीचड़ की वजह से सिलिप करके गिर गए हैं और मानसून में इतना बदलाव आया है कि बच्चे बच्चे लोग ठंड की वजह से बीमार पड़ रहे हैं
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ पालघर सैयद इफ्तिखार हुसैन.