प्रयागराज रेलवे स्टेशन प्राइवेट बस अड्डा के पास हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए गरम कपड़ा का वितरण किया गया. जीना तो है उसी का जिसने ये राज़ जाना है काम आदमी का औरो के काम आना है।हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने आज फिर साबित कर दिया की आज भी इस दुनिया में इंसानियत अभी भी ज़िंदा है ।अक्सर कहा जाता है कि किसीका दुःख हम गहराई से तभी महसूस कर सकते है जब हम उस दर्द में शामिल हो और हेल्पिंग ड्रीम्स ने गरीब और बेसहारा बच्चो बूढो और औरतो के दर्द को महसूस कर के उनकी सहायता की है। वही गरीब खुला आसमान या उसकी झोपड़ी ही उसका महल है जिस्में रात भर की ओस और ठंडी हवा गरीब का कम्बल और बिस्तर है ।गरीब के इस दर्द को महसूस करते हुए हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने ठण्ड में निकल कर झोपडी में रहने वाले और रोड के किनारे सोने वाले गरीब बच्चों बूढो औरतो और नौजवानों के सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे बाटे ।हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी का लक्ष्य गरीब की सहायता करना है और अगर आप भी गरीब और इनका मानना है कि मदद करने के लिए केवल धन की ज़रूरत नहीं होती एक अच्छे मन की ज़रुरत होती है ।अगर आप भी गरीब असहाय की मदद करना चाहते है तो हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क करे। वितरण में मौजूद रहे संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद,अशरफ कमर ,शिव शंकर शर्मा,अब्दुल मोइड अंसारी, जलाल अहमद, हमजा सिद्दीकी, हरि ओम , अजीज अहमद, फैसल कुरेशी, आदि लोग मौजूद रहे.