दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों नए संसद भवन का भूमि पूजन किया है. इसके साथ ही उन्होंने नए संसद भवन की आधारशिला भी रखी. संसद के इस नए भवन को बेहद भव्य बनाया जाना है. नए संसद भवन को लेकर अब राजनीतिक दल मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी से इस बारे में सवाल किया है. कमल हासन ने आज ही तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की. उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण नौकरियां जा रही हैं, आधा भारत भूखा है, ऐसे में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया संसद भवन क्यों?
कमल हासन ने कहा- जब ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का निर्माण हो रहा तो उस समय हजारों लोग मरे. शासकों ने कहा कि ये दीवार लोगों की रक्षा के लिए है. किसकी रक्षा के लिए, आप 1000 करोड़ रुपये का नया संसद भवन का निर्माण करा रहे हैं? माननीय प्रधानमंत्री जी इसका जवाब दीजिये.