बढ़ती ठंड में बृद्धजनो की कांप रही हाड़ में मसीहा बनकर स्वेटर बांटने पहुंचे जिला समाज कल्याण अधिकारी
कौशांबी मौसम के बदलने के बाद ठंड बढ़ गई है और बढ़ती ठंड में आम जनमानस की हाड़ कांप रही है बढ़ती ठंड में वृद्धजनों के बीच जिला समाज कल्याण अधिकारी मसीहा बनकर पहुंच गए हैं और वृद्धजन आश्रम में वृद्धजनों को ठंड से बचाने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने ऊनी वस्त्र वितरित किए हैं
शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार वृद्ध जन आश्रम ओसा पहुंचे और वहां उन्होंने वृद्धजनों को स्वेटर मफलर टोपी मोजा और फल मिष्ठान वितरित किया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ठंड से बचना है और जिसके पास ठंड से बचाव के संसाधन ना हो वह निसंकोच तरीके से अवगत कराएं ठंड से बचाव के पूरे प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर वृद्धजन आश्रम संचालक आलोक राय भी मौजूद रहे.